लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिव धीमान (100) के नाबाद आतिशी शतक और अर्जुन यादव (4 विकेट) की गेंदबाजी से जेएनएमपीजी कॉलेज ने 11वीं कमरयाब जिलानी स्मारक अंडर-21 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मुमताज पीजी कॉलेज को 145 रन के भारी अंतर से हराकर जीत लिया।
शिया पीजी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में जेएनएमपीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम से शिव धीमान (नाबाद 100 रन, 47 गेंद, 12 चौके, 5 छक्के) ने शतक जड़ा जबकि संकेत ने 33 व हिमांशु ने 24 रन का योगदान किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हए मुमताज पीजी कॉलेज अर्जुन यादव की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका और 11.5 ओवर में 59 रन ही बना सका। टीम से परवेज अख्तर ने नाबाद 13, अमन कुमार ने 12 और निखिल तिवारी ने 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करसके।
जेएनएमपीजी कॉलेज से अर्जुन यादव ने 16 रन देकर हैट-ट्रिक सहित चार विकेट चटकाए। उत्कर्ष सेठ और संकेत को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द सीरीज यश चौधरी चुने गए। समापन समारोह में मुमताज पीजी कॉलेज के मैनेजर अतहर नबी ने पुरस्कार वितरित किए।
Comments